पटना(द न्यूज़)। निवर्तमान राज्यपाल लालजी टंडन आज बिहार से विदा लिए। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत गणमान्य लोगों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। लालजी टंडन को एमपी का नया राज्यपाल बनाया गया है। शाश्त्रार्थ परंपरा को राजभवन में शुरू करने के लिए उन्हें हमेशा के लिए याद किया जाएगा।आज शाम ही बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान पटना पहुंच गए हैं। कल वह राजभवन में शपथ लेंगे।