‘आपने’ अलापा जंगल राज, अब देखिए हो गया यह दानव राज:तेजस्वी। राजद कार्यकारिणी की बैठक में मंत्रणा किये नेता

पटना ( द न्यूज़)। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की राय में बिहार में दानव का राज हो गया है। तेजस्वी ने कहा कि यही एनडीए के लोग जंगल राज अलाप रहे थे आज राज्य मे क्या हो रहा है । यहां दानव राज्य हो गया है।प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी ने आज होटल मौर्या के अशोका हॉल मे राजद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए देश के विभिन्न कोने से आये राजद प्रदेश अध्यक्ष एवम वरिष्ट पदाधिकारियों एवम कार्यकारणी के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि आप सब के सहयोग और समर्थन एवम विस्वाश के सहारे राजद देश की जनता की आशा और आकांछा को पूरा करने के लिये डबल इंजन वाली केन्द्र और राज्य की अहंकारी, भ्रस्टाचार ,नफरत ,भेद भाव को बरहवा देने वाली सरकार के नीतियों के विरुद्ध सरकार से सांसद तक लड़ाई लड़ेगी और गरीब, अभिवंचित वर्गों को सामाजिक न्याय दिलाएगी ही नही बलिक डबल इंजन वाली सरकार को उखाड़ फेंके गी।उन्होंने कहा कि केन्द्र की सरकार सामाजिक ताने बाने को बिगाड़ रही है, नफरत को बढ़ावा दे रही है।अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही है।आये दिन राज्य मे अपराधियों का तांडव बढ़ रहा है।लूट,हत्या,चोरी, डकैती की घटना आम हो गई है।मैंने माननीय मुख्यमंत्री जी को परामर्श दिया था कि हरियाली यात्रा के पहले अपराध और बेरोजगारी दूर करने के लिये यात्रा करते तो इस का लाभ जानत को मिलता।बिहार बेरोजगारों का केंद्र बन गया है।युवा बेहाल हैं।महिलाओं के विरुद्ध आपराधिक घटना रोज हो रही है।अपराधियों को संरक्षण मिल रहा है।मुज़ुफ्फरपुर मे बालिकाओं गृह मे बालिकाओं के साथ क्या हुआ सब जानते हैं।उपमुख्यमंत्री जी अपराधियों के सामने गिड़गिड़ाते हैं।देश को आगे ले जाने के बदले पीछे धकेला जा रहा है।बिहार के नोजवान भूखे हैं।किसान बदहाल और बच्चे बर्बाद हो रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यही एनडीए के लोग जंगल राज अलाप रहे थे आज राज्य मे क्या हो रहा है यहां दानव राज्य हो गया है।बिहार मे प्रतिदिन अनेकों हत्या की घटना हो रही है।बिहार की जनता अब सहन करने वाली नही है, इन्हें करारा जवाब देगी।उन्होंने कहा राजद परिवार दिल्ली के अनाज मंडी मे हुई अग्नि की दुर्घटना से मर्माहत है और हम सब शोकाकुल परिजनों के साथ हैं तथा दिल्ली और बिहार सरकार से पीड़ितों को समुचित सहायता की मांग करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष राजद श्री जगदानंद सिंह ने कहा कि आज की बैठक मे10 विषयों पर प्रस्ताव पारित किए गए और इनपर गहन चर्चा हुई।काल बापू सभाभवन मे राजद का खुला अधिवेशन होगा।इन प्रस्तावों पर आम लोगों की भी स्वीकृति ली जाएगी।राजद अपने इस प्रस्तावों को अपनी नीति का अंग बनाएगा और सख्ती से अपनी नीति पर अमल कर सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ेगा।
बैठक की अध्यक्षता राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने किया।बैठक को श्री कमरे आलम, श्री रामचन्द्र पूर्वे, श्री चितरंजन गगन, श्री शिवानंद तिवारी, श्री आलोक कुमार मेहता, श्री उदयनारायण चौधरी, प्रोफेसर चंद्रशेखर, श्री भाई बीरेंद्र, श्री सुरेश पासवान, श्री रमई राम, श्री तनवीर हसन, श्री सर्वजीत कुमार, श्री सर्जन स्वराज, श्री मित्युजंय तिवारी, श्रीमती कांति सिंह, श्री शोभा यादव, श्री भोला यादव,श्री गौरी शंकर, श्री चंद्रबंसी जी ने राजद के विभिन प्रस्तावों को रखा तथा उनपर गहन चर्चा की।मंच संचालन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पूर्वे ने किया।शोक प्रस्ताव युवा राजद अध्यक्ष श्री कारी सोएब ने रखा।दिल्ली की दुर्घटना मे हताहत लोगों एवम राजद के दिवंगत हुए नेताओं की आत्मा की शांति के लिये एक मिनट के मौन के साथ सभा को कार्यवाही समाप्त हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *