पटना। द न्यूज़। खबर मात्र दो लाइन की है पर देश मे नए सामाजिक आंदोलन की शुरुआत करने वाली है। भाजपा के कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा देश मे बेटी की जगह बेटों की विदाई के पक्ष में है। यानी शादी के बाद बेटे लड़की वालों के घर चला जाये। पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से अरुण कुमार सिन्हा विधायक हैं। उन्होंने आज हनुमान नगर स्थित उत्सव हॉल में आयोजित बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ कार्यक्रम में कहा कि अब समाज मे बेटी की विदाई न कर बेटों की विदाई की परंपरा शुरू हो। ज्ञात हो कि विधायक जी का एक होनहार पुत्र भी हैं। अब देखना है कि वे अपने पुत्र की विदाई करते हैं या नहीं।