डीजीपी ने की रेल हादसे के पीड़ित परिजनों को सहायता की अपील

बिहार के पुलिस महानिदेशक(डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय ने हाजीपुर बछवाड़ा रेल प्रखंड में रेल हादसा पर आम जनों को संवेदनशीलता दिखाने का आग्रह किया है। उन्होंने आमजनों के नाम कुछ इस तरह जनता से अपील की है:

प्रिय साथियों
पूर्वमध्य रेलवे हाजीपुर के सोनपुर मंडल के हाजीपुर बछवाड़ा रेलखंड के सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन पर आज ट्रेन संख्या 12487(जोगबनी-आनंदविहार टर्मिनल सीमांचल एक्सप्रेस) 3:58 बजे पूर्वाहन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।इस घटना में प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 लोगो की मृत्यु हो गयी है और लगभग 25 लोग घायल हो गए हैं।यह हम सबके लिए दुःख की घड़ी है।हमारी रेल पुलिस के साथ साथ स्थानीय पुलिस भी रेस्क्यू में लगी हुई है।आप सभी साथियों से भी आग्रह है कि विपदा के इस घड़ी में पीड़ित परिवारों की यथासंभव मदद करें।आपका एक प्रयास किसी की जिंदगी बचा सकता है।

*हेल्पलाइन नंबर*
सोनपुर-06158221645
हाजीपुर- 06224272230
बरौनी-06279232222