पटना/नई दिल्ली।( द न्यूज़) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भोपाल से पार्टी उम्मीदवार प्रज्ञा सिंह ठाकुर के विवादित बयान के खिलाफ अनुशासनात्मक करवाई की सिफारिश कर दी है। श्री शाह ने जारी बयान में कहा है कि विगत 2 दिनों में अनंतकुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं वो उनके निजी बयान हैं, उन बयानों से भारतीय जनता पार्टी का कोई संबंध नहीं है।
इन लोगों ने अपने बयान वापिस लिए हैं और माफ़ी भी मांगी है। फिर भी सार्वजनिक जीवन तथा भारतीय जनता पार्टी की गरिमा और विचारधारा के विपरीत इन बयानों को पार्टी ने गंभीरता से लेकर तीनों बयानों को अनुशासन समिति को भेजने का निर्णय किया है।
अनुशासन समिति तीनों नेताओं से जवाब मांगकर उसकी एक रिपोर्ट 10 दिन के अंदर पार्टी को दे, इस तरह की सूचना दी गयी है।