BPSC की 64 वीं PT में 19109 पास

आख़िरकार बिहार लोक सेवा आयोग ने ठोक पीटकर और सघन जांच पड़ताल के बाद 64 वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है . १९१०९ पास हुए हैं . विस्तृत रिजल्ट bpsc.bih.nic.in पर देखें. ज्ञात हो कि हल ही में लोक स्वस्थ्य अभियंत्रण विभाग में जूनियर इंजीनियर कि नियुक्ति के लिए आवेदन मंगाए गए थे . जब इसके लिए मेरिट लिस्ट जरी कि गयी तो ९८.५ अंको के साथ पोर्न स्टार सन्नी लीओन शीर्ष पर थी. प्रथम दृष्टया यह किसी आवेदक कि शरारत दिख रही है. फर्जी सन्नी लीओन पर fir दर्ज कर दिया गया है पर दूसरी एजेंसी के लिए यह घटना आँखें खोलनेवाली है.