सावधानी हटी, दुर्घटना घटी। यह कहावत केवल रोड चलते वाहनों व यात्रियों के लिए ही नहीं, बल्कि राज्य सरकार में बैठे मेधावी ब्यूरोक्रेट्स व पुलिस महकमा के किये भी है। इन दिनों बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग में 200 से अधिक जूनियर इंजीनियर की बहाली का मामला मजाक बना है। यह मामला भी पूर्व के टॉपर घोटाले से कम नहीं है। सन्नी लियोन ने आवेदन कर दी। 98.5 अंको के साथ टॉप भी कर गयी पर विभाग या सरकार को यह मालूम नहीं कि वह सन्नी लियोन कौन है। ऐसे तो टॉमी कुत्ता भी टॉप कर जाएगा। यह कोई मामूली बात नहीं है। ऐसे ही फर्जी नाम से नौकरियों की बंदरबांट होती होगी। ये तो पोर्नस्टार सन्नी लियोन का मामला था तो पता चल गया, यदि फर्जी राम, श्याम का मामला होता तो लीपापोती हो जाती। अब राज्य सरकार खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे के तर्ज पर फर्जी आवेदक सन्नी लियोन के नाम से एफआईआर दर्ज कर दी है। नीचे पत्र में देखिए, पूरे मामले पर सरकार ने क्या कहा है।
