कोरोना की मंदी से विकास की ओर ले जाने वाला है आम बजट: ऋतुराज, चेयरमैन, पीएसआई, फिक्की

पटना। द न्यूज़। भाजपा के राष्ट्रीय नेता एवं फिक्की के पीएसआई (पब्लिक सेक्युरिटी इंडस्ट्री) कमिटी के चेयरमैन ऋतुराज सिन्हा ने आम बजट का स्वागत करते हुए इसे कोरोना की मंदी से विकास की ओर ले जाने वाला बजट बताया है। यह बजट आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में नए भारत का नया बजट है, जिससे देश को एक नई आर्थिक गति मिलेगी।

https://bulletprofitsmartlink.com/smart-link/55726/4