पटना (द न्यूज़)। 27 अक्टूबर 2013 को गांधी मैदान में गुजरात के तात्कालिक मुख्यमंत्री व मौजूद प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली में सीरियल बम ब्लास्ट का मास्टरमाइंड अजहरुद्दीन उर्फ केमिकल अली को हैदराबाद एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है। सूत्रों के मुताबिक अजहरुद्दीन सिम्मी का हार्डकोर कमांडर है। रायपुर पुलिस ने अजहरुद्दीन को गिरफ्तार किया है।
गांधी मैदान में नरेंद्र मोदी ने हुंकार रैली को संबोधित किया था। नमो के भाषण के बीच गांधी मैदान में सीरियल ब्लास्ट हुआ था। बाद में गया में भी सिम्मी ने सीरियल ब्लास्ट को अंजाम दिया था।