नमो की पहल से भारत का किसान खुशहाल होगा: आरके सिन्हा

पटना ( द न्यूज़)। भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद आरके सिन्हा ने कहा कि कृषकों को उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत दो बहुत बड़ी सहुलियतें दी गयी हैं । पहला तो यह कि वह अपना सामान जहां चाहे बेच सकेगें। अब उनके लिये कृषि मंडियों पर निर्भर रहना आवश्यक नहीं रह गया, और दूसरा यह कि दलहन और तेलहन को आवश्यक वस्तु अधिनियम से छुटकारा देकर बहुत बड़ा कल्याण किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने किया है।श्री सिन्हा ने कहा कि एक लाख करोड़ की विभिन्न किसान कल्याणकारी योजनाओं से भारत का किसान फिर एक बार खुशहाल होगा और जब गावों में विकास की धारा बहेगी तो 21वीं सदी भारत का ही होगा। प्रधानमंत्री को देश के करोड़ों अन्नदाता किसानों की ओर से हार्दिक बधाई!