लखनऊ। द न्यूज़। इस बार उत्तरप्रदेश के चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष ने न कोई हवा दिख रही है और न ही कोई नमो का जादू। ऐसे में ज्योतिष की नजर में ग्रह नक्षत्र योगी आदित्यनाथ के पक्ष में खड़े हैं। और सारी बाधाएं दूर करते हुए उन्हें फिर सत्ता की दहलीज तक पहुंचा देंगे।
ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक का कहना है कि उन्होंने योगी जी का हांथ देखा है। योगी का जन्म 5 जून 1972 को हुआ है। उन्हें फिलहाल शुक्र व शनि ग्रह का योग साथ दे रहा है। ऐसे में योगी का फिर से राजयोग का रास्ता प्रशस्त है। मृणाल मयंक ने दावा किया है कि उनकी भविष्यवाणी गलत साबित हुई तो वे ज्योतिषी का काम हमेशा के लिए छोड़ देंगे। इसके पहले मृणाल मयंक की सारी भविष्यवाणी सही साबित हुई है। इन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट निकले से दो महीने पहले ही कह दिया था कि नीतीश कुमार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। ममता बनर्जी, केजरीवाल के बारे में भी इनकी भविष्यवाणी सही साबित हुई थी।
