पटना ( द न्यूज़)। दिल्ली चुनाव में क्या हुआ। सबको मालूम चल गया है। केजरीवाल ने क्लीन स्वीप तो किया ही, किन्तु बिहारी मतदाता यही कह रहे हैं कि आप पार्टी ने दिल्ली में भाजपा, कांग्रेस, जदयू, लोजपा, हम समेत तमाम पार्टियों को झाड़ुआ दिया है। दिल्ली चुनाव में तो जीत केजरीवाल की हुई है पर सीना चौड़ा प्रशांत किशोर का हुआ है। पीके अब बिहार की राजनीति में भी अपना जलवा दिखा सकते हैं। लेकिन कुल मिलाकर बिहार का चुनाव समीकरण के आधार पर होता है। भाजपा जदयू के समीकरण के सामने महागठबंधन का समीकरण धारदार नहीं है। इएलिये दिल्ली का चुनाव बिहार के चुनाव से बिल्कुल अलग है।