नई दिल्ली ( द न्यूज़)। ज्योतिष के क्षेत्र में अल्प समय में ही देश विदेश में प्रसिद्धि प्राप्त करने वाले मृणाल मयंक की प्रतिष्ठा अरविंद केजरीवाल के प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने के बाद और बढ़ गयी है। सूत्रों के अनुसार आप के एक शीर्ष नेता ने मृणाल मयंक का आभार प्रकट करते हुए अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर का निमंत्रण दिया है। आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में भी वरदहस्त देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से कई नेताओं का आफर मृणाल मयंक को मिला है। सूत्रों के अनुसार चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी अक्सर मृणाल मयंक से टिप्स लेते हैं। ज्ञात हो कि मृणाल मयंक ने ज्योतिष गणना के आधार पर एक महीना पहले ही एलान कर दिया था कि प्रचंड बहुमत से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनेगी। पिछले लोकसभा चुनाव में भी मृणाल मयंक की ज्योतिष सटीक बैठी थी। मृणाल ने दावा किया था कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेगें और भाजपा को 300 से ऊपर सीटें मिलेगी।