पटना ( द न्यूज़)। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राममंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट से जीत मिलने की पूरी उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि राममंदिर मामले में इलाहाबाद कोर्ट से पहले ही जीत मिल चुकी है और अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है।
श्री प्रसाद का यहां रविन्द्र भवन में आज भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर श्री प्रसाद ने कहा कि राममंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट में पर्याप्त साक्ष्य है और यहां भी जीत मिलेगी। मौके पर विधायक अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष तारकेश्वर नाथ ठाकुर समेत सैकड़ों वकील मौजूद थे।