पटना( द न्यूज़)। हाल ही में रामविलास पासवान की अगुवाई वाली लोजपा को दो फाड़ कर अलग अस्तित्व में आई लोजपा सेक्युलर ने प्रदेश के ताजा हालात को राज्यपाल के संज्ञान में लाया है।डॉ सत्यानंद शर्मा के नेतृत्व में लोजपा सेक्युलर का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चमकी बुखार, बिगड़ती विधि व्यवस्था, पर्यावरण असंतुलन को ले राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शिकायत की है कि रामविलास पासवान की अगुवाई वाली लोजपा में भ्रष्टाचार व्याप्त है। प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया है कि हाल में सम्पन्न लोकसभा चुनाव में लोजपा नेतृत्व ने धरल्ले से टिकट की बिक्री की है जिसकी जांच सीबीआई से हो।