10 जुलाई से 16 जुलाई तक पटना व भागलपुर में पूर्ण लॉक डाउन। इमरजेंसी सेवाएं यथावत

पटना । द न्यूज़। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटना और भागलपुर में अगले 10 जुलाई से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉक डाउन लागू करने का आदेश पारित कर दिया गया है। पटना जिलाधिकारी कुमार रवि ने इस संदर्भ में केंद्रीय शक्ति के तहत आदेश निर्गत कर दिया है। भागलपुर के लिए अलग आदेश है। सरकारी दफ्तर व निजी कंपनियों के दफ्तर बंद रहेंगे। इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेंगी। उपमुख्यमंत्री समेत कई दलों के नेताओं ने स्वागत किया है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि अनलाक – 2 के दौरान मास्क पहनने और शारीरिक दूरी रखने में जितनी सावधानी बरती जानी चाहिए थी, उसमें शिथिलता के कारण हाल के दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या अचानक बढ़ी।
ऐसे में पटना और भागलपुर में सात दिन का लाकडाउन लागू किया गया।इस प्रशानिक पहल में सभी को सहयोग करना चाहिए ।