नई दिल्ली ( द न्यूज़)। किसी भी राजनीतिक दल के उत्थान में पार्टी कार्यकर्ताओं व उसके नेताओं का उत्साह की महती भूमिका होती है। इस उत्साह के सृजन में पार्टी नेता का व्यक्तित्व केंद्र में रहता है।
संसद में आज भाजपा सांसदों का पाठशाला लगा। सभी ने अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खुलकर अभिवादन किया। सबको शिष्ट आचरण का संदेश दिया गया।