जैसे जैसे लोकसभा का चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार तोहफा की बौछार शुरू कर दी है। विपक्ष जैसे ही हावी होने के लिए एक कदम बढ़ा रहा है एनडीए सरकार जनता को तोहफा देकर विपक्ष को बैकफुट पर भेज दे रही है। याद रहे विपक्ष ने सवर्णों के कंधे पर बैठ कर सवारी शुरू कर दी थी। उसे राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में फायदा भी मिला। लेकिन इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने सवर्ण आरक्षण का तोहफा दे दिया। इधर बिहार में 28 वर्षों के बाद कांग्रेस ने गांधी मैदान में रैली कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चेताया। फिर क्या था, नीतीश ने पत्रकारों और सभी वृद्ध जनों को पेंशन का सौगात दे दिया। फिर विपक्ष बैकफुट पर है और सरकार को घेरने के लिए नई रणनीति में जुट गया है। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को बेगूसराय में आकर फिर तोहफा देंगें। इनमें पटना के मेट्रो रेल शामिल है।