3 मार्च को गांधी मैदान में एनडीए की रैली

3 फरवरी को राहुल गांधी की रैली का जवाब एनडीए रैली से ही देगा। 3 फरवरी को गांधी मैदान में एनडीए की रैली होगी। इस रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार व लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान समेत तीनो दलों के पंचायत स्तर के नेता भी शामिल होंगे। इसकी विधिवत घोषणा आज जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नित्यानंद राय व पशुपति कुमार पारस की मौजूदगी में की।