पटना । द न्यूज़। पत्रकार, जस्टिस समेत 40 संभ्रांत लोगों के फोन टेप का मामला तूल पकड़ रहा है। भाजपा ने टेप मामले को बकवास करार दिया है वहीं भाजपा के सहयोगी नीतीश कुमार ने इससे उलट फोन टेप मामले पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे अच्छी बात करार नहीं दिया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज मंत्रियोंयो, विपक्षी नेताओं, न्यायाधीशों, पाकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी की क़ी निंदा करते हुए कहा कि यह बहुत ही गंदी बात है। श्री कुमार ने सोमवार को जनता केे दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम केे बाद पत्रकारों से बातचीत में इजराइली साॅफ्टवेयर पेगासस के जरिए मंत्रीरयों, विपक्ष के नेताओं, न्यायाधीशों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पत्रकारों के फोन टेप गंदी बात है। फालतू चीज है, किसी को परेशान करना अच्छी बात नहीं है।
