पटना ( द न्यूज़)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार सीएए व एनआरसी मसले पर बयान देकर पार्टी की किरकिरी कर रहे पवन वर्मा को नसीहत दे डाली है। उन्होंने आज कहा कि पवन वर्मा को जहां जाना है जाएं। हमारी शुभकामनाएं हैं ओर कोई भी बात पार्टी प्लेटफार्म पर उठाए। बाहर कोई बयान देने का मतलब नहीं है। जो भी उनका बयान है वह व्यक्तिगत है।हालांकि सीएम ने प्रशांत किशोर पर कुछ भी बयान नहीं दिया। ज्ञात हो कि नीतीश ने कहा था कि 19 जनवरी के बाद वह राजनीतिक मामले पर प्रतिक्रिया देंगें। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती अवसर पर एक कार्यक्रम में भाग लेने आये थे। वही पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने पवन वर्मा का क्लास ले लिया। नीतीश पार्टी में चाणक्य प्रशांत किशोर के महत्व को अच्छी तरह जानते हैं। वह जानते हैं कि बिना पगार के प्रशांत जदयू का सहयोग कर रहे है। बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है, का नारा देकर पूरे देश में चमकाने का काम पीके ने ही किया था। नीतीश यह भी जानते हैं कि बहुत लोग उनके सलाहकार प्रशांत किशोर को हटाना चाहते हैं। और पीके हट गए तो नीतीश ही कमजोर होंगें। पीके का बहुत ठौर है। लिहाजा नीतीश फूंक फूंक कर कदम उठा रहे हैं।