पटना(द न्यूज़)। नीतीश कुमार की अगुवाई वाले जदयू ने साफ कर दिया है कि वह एनडीए के डोर से बंधा रहेगा। इसके साथ ही तमाम अटकलों पर विराम लग गया है वहीं महागठबंधन के पसीने छूटने लगे हैं। खास है कि जदयू ने विरोध का तरीका बदल लिया है। पार्टी एनडीए में रहकर विवादित मुद्दों के खिलाफ झंडा उठाती रहेगी।