पटना ( द न्यूज़)। रात्रि में ताजा अपडेट के मुताबिक बिहार में 366 कोरोना के पॉजिटिव मरीज हो गए हैं।इसके पूर्व बिहार सरकार का कहना है कि 7 मार्च से उसके पास कोरोना जांच की फैसिलिटी उपलब्ध हुई और तबसे 19790 लोगों की जांच की गई जिसमें 28 मार्च सुबह 10 बजे तक 346 लोगों में कोरोना के वायरस की पुष्टि हुई। फिलहाल 1884 की जांच रिपोर्ट आनी है।