आखिर जलजमाव को लेकर पद से हटाए गए बुडको के प्रबंध निदेशक। कईयों पर गिरी गाज तो कईयों का भाग्य खुला

संजय अग्रवाल को पटना प्रमंडल के आयुक्त पद का अतिरिक्त प्रभार

प्रदीप कुमार झा बने सूचना एवं जनसंपर्क नईदेशक

पटना ( द न्यूज़)। राज्य सरकार ने आज जलजमाव को लेकर कई बड़े फैसले लेते हुए ब्यूरोक्रेट से मलाईदार पद छीनकर उन्हें किनारे कर दिया है।

जलजमाव को लेकर निशाने पर रहे बुडको के प्रबंध निदेशक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का तबादला बिहार राज्य पथ परिवहन निगम, पटना के प्रशासक पद पर किया गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें विज्ञान एवं प्रावैदिकी विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के विशेष सचिव प्रदीप कुमार झा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर को नगर विकास विभाग के सचिव के साथ पटना रेल निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। पथ परिवहन विभाग के सचिव संजय अग्रवाल को पटना प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव चंद्रशेखर सिंह को बुडको के प्रबंध निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

बिहार राज्य योजना पर्षद के परामर्शी डॉ दीपक प्रसाद को मंत्रिमंडल सचिवालय में प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। विज्ञान एवं प्रावैदिकी विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर को खान एवं भूतत्व विभाग में प्रधान सचिव बनाया गया है। इस तरह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जलजमाव की लेकर ब्यूरोक्रेट को भी सही रास्ता दिखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *