पटना ( द न्यूज़)। जलजमाव के बाद शहर में फैले डेंगू मरीजों का हाल जानने पीएमसीएच गए केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे पर किसी ने दूर से स्याही फेंक दिया। उस समय पत्रकार समेत कई लोग मंत्री जी को घेरे हुए थे। मंत्री जी के शरीर पर कुछ स्याही पड़े हैं। साथ ही पत्रकारों को भी स्याही के छीटें पड़े।
यहां सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय आम जनों और पत्रकारों से बच रहे हैं। अपने विभाग स्वास्थ्य पर कम राजनीति पर अधिक बयान दे रहे हैं। तेजस्वी का जैसे ही मामल आता है उनका बयान हाजिर हो जाता है। ऐसे में चौबे जी बहादुरी दिखाते हुए पीएमसीएच पहुंचे थे। मौजूदा समय में जो चालाक हैं वह जनता से दूर है। मंगल के लिए सबकुछ मंगल नजर नही आ रहा है। पहले चमकी बुखार के कारण उनकी भद्द पिटी और अब डेंगू पीड़ित उन्हें खोज रहे हैं।