केंद्र ने दी थोड़ी राहत। अब बाहर फंसे छात्र, पर्यटक व मजदूर अपने घर आ सकते हैं

पटना ( द न्यूज़)। गृह मंत्रालय द्वारा कुछ शर्तों के साथ प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, घूमने गए यात्री अपने राज्य लौट सकेंगे। इस संदेश से सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, भाजपा के बिहार अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेताओं व मंत्रियों ने खुशी जाहिर करते हुए पीएम को धन्यवाद दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि बड़ी संख्या में जो प्रवासी श्रमिक, छात्र, पर्यटक एवं विभिन्न राज्यों में गए यात्रियों आदि को काफी राहत मिलेगी। इस संबंध में लगातार प्रयास किया जा रहा था। इससे कोटा सहित अन्य जगहों पर फंसे छात्रों को बिहार लाने में आसानी होगी। इस दौरान सभी निर्देशों का पालन आदि करने का शर्त भी रखा गया है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि लगातार इसके लिए प्रयास किया जा रहा था। विभिन्न राज्यों से लोगों से बातचीत के दौरान उनके द्वारा मिले फीडबैक से अवगत कराया जा रहा था। सभी सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अब अपने छात्र, प्रवासी, श्रमिक, पर्यटक, घूमने गए यात्री आदि बिहार लौट सकते हैं। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के साथ बिहार के सभी सांसदों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की थी। इस बातचीत में भी प्रवासी श्रमिकों एवं छात्रों को पैतृक राज्य में लौट आने की व्यवस्था पर चर्चा की गई थी।बिहार के जो छात्र कोटा में अभी लॉक डाउन की वजह से रुके हुए हैं, उनका भी आने का रास्ता साफ हो गया है। वह शीघ्र अपने गृह राज्य पहुंचेंगे।