बिहार में अब कंट्रोल रूम से पूछा जाएगा कोरोना मरीजों का हाल

पटना। द न्यूज़। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि कोविड-19 एवं बाढ़ की वर्तमान स्थिति से निपटने को लेकर सरकार द्वारा पूरी सजगता, पूरी क्षमता और पूरी तत्परता के साथ सभी आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। टेस्टिंग क्षमता लगातार बढ़ायी जा रही है और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक डिमांड बेस्ड टेस्टिंग की सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। बेड कैपिसिटी और विशेष रूप से ऑक्सीजनयुक्त बेड की सुविधा लगातार बढ़ायी जा रही है। नये हॉस्पिटल्स डेवलप किये जा रहे हैं। इसके अलावा क्वालिटी ऑफ ट्रीटमेंट बढ़ाने के लिए भी कई आवश्यक कदम उठाये गये हैं।
श्री कुमार ने बताया कि हॉस्पिटल्स में बेहतर प्रबंधन के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम लगायी गयी है ताकि लोगों को कठिनाई न हो। प्राइवेट हॉस्पिटल्स में बेड मैनेजमेंट के लिए प्रशासनिक पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। हॉस्पिटल्स में एडमिट की प्रक्रिया में किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए ‘मे आई हेल्प यू’ बूथ या रिसेप्शन की सुविधा प्रदान करने की कार्रवाई की जा रही है। आज यह निर्णय लिया गया है कि कंट्रोल रूम से प्रतिदिन सभी मरीजों को कॉल करके उनके स्वास्थ्य की स्थिति, डॉक्टर्स विजिट, दवा की उपलब्धता और अन्य समस्याओं के संबंध में जानकारी ली जाएगी। किसी मरीज द्वारा यदि कोई समस्या बतायी जाएगी तो तत्काल उसका निराकरण किया जाएगा। कोविड-19 इलाज से संबंधित सभी हॉस्पिटल्स में इसके लिए व्यवस्था की जा रही है।