‘मठ प्रदेश’ बना दिया उत्तर प्रदेश को। जनता के साथ पुलिस का भी योगी सरकार से इकबाल खत्म

लखनऊ/पटना ( विद्रोही/द न्यूज़)। उत्तरप्रदेश में फिलहाल खौफ फैल गया है। जनता से लेकर अब बर्दीधारी पुलिस भी एनकाउंटर की गुंडागर्दी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में जाकर त्राहिमाम कर रहे है। अपने ईगो की पूर्ति के लिये एक सख्त ने पूरे प्रदेश का अमन चैन छीन लिया है। खबर है कि गैंगेस्टर विकास दुबे मामले में गिरफ्तार एस आई एसएस शर्मा और उनकी पत्नी विनीता सिरोही ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी जान बचाने के लिए अर्जी दाखिल की है। शर्मा की पत्नी सिरोही का डर किसी क्रिमिनल से नहीं बल्कि असंवैधानिक तरीके से एनकाउंटर करने वालों से है। आखिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने प्रदेश का क्या हाल कर दिया। यह वही प्रदेश है जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जीतकर आते हैं। देश के विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि योगी शासन में 600 ब्राह्मणों की हत्या की गई है। एनकाउंटर में ब्राह्मण , यादव व दलितों को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। योगी पर ये भी आरोप लग रहा है कि जो खुद दागी रहा है है वह कैसा न्याय करेगा। क्या पूरा यूपी रक्त भूमि बन जायेगा तब सरकार की नींद खुलेगी। जब पूरा राज्य बेरोजगारी, बेकारी, भ्र्ष्टाचार व बदहाली से गुजर रहा है तो योगी सरकार अपना सीना चौड़ा करने चली है। नरेंद्र मोदी के काल मे 600 ब्राह्मणों की हत्या का नया इतिहास बना है। एक भाजपा के नेता ने बताया कि ब्राह्मण भाजपा के कवच रहे हैं और जो परिस्थियां यूपी में खड़ी हो गयी है उसे देखकर लगता है कि अगले चुनाव में वोट मांगना मुश्किल ही जायेगा। विपक्ष के नेता ने कहा कि जब डमरू बजाने वाले के हांथ में शासन दे दिया जाएगा तो वह देश को कानपुर के बकरू गांव बना देगा। योगी जबतक रहेंगे विपक्ष का काम आसान हो जाएगा।