ट्रेन लाकर विपक्ष के मुद्दे भोथड़ कर दिए नीतीश-सुशील ने

पटना ( द न्यूज़)। कोटा से बिहारी छात्रों को प्रदेश लाने के मुद्दे पर एक समय नीतीश सरकार विपक्ष के दांव में फंसती नजर आ रही थी। जाप नेता पप्पू यादव सबसे पहले सैकड़ों बस तैनात कर सरकार के पसीने बहा दिये। इसके बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2000 बसों के साथ कोटा से छात्रों को लाने का आफर दे दिया। मांझी भी पीछे नहीं रहे। 500 बसें तैनात करने का दावा कर दिया। इधर सत्तापक्ष से भी कोटा से छात्रों को लाने की मांग उठने लगी। नीतीश सरकार पर भारी दवाब पड़ा। आगे इसी वर्ष बिहार में चुनाव होना है। ऐसे में नीतीश कुमार व सुशील मोदी दोनों ने विपक्ष की मंशा भांपकर ट्रेन चलाने की मांग रख दी। समझ जाता है कि इस मांग पर पहले से ही केंद्र को विश्वास में ले लिया गया होगा। लिहाज आज दोपहर में पहली ट्रेन जयपुर से दानापुर स्टेशन पहुंच गई। आज देर रात केरल से दो ट्रेन दानापुर पहुंच रही है।