Skip to content
Friday, January 17, 2025
TheNews4Views
Latest News, Bihar News, Patna News, National News Analysis & Expert Views
Search
Search
Home
National
States
Delhi
Bihar
Jharkhand
Uttar Pradesh
Politics
International
Local News
Positive
Sports
Business
Religion
Technology
Home
States
Bihar
मरीज बढ़ रहे, ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी पर विशेष ध्यान हो: नीतीश
Bihar
Featured
मरीज बढ़ रहे, ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी पर विशेष ध्यान हो: नीतीश
25/05/2020
Editor
पटनां ( द न्यूज़)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा की।समीक्षा के क्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण से सुरक्षा और प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी जरूरी उपाय किये जा रहे हैं, जिसका सघन अनुश्रवण करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी को यहीं रोजगार मिले, यह हम सबकी इच्छा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर आ चुके हैं और उनके आने का सिलसिला अभी भी जारी है। इनमें काफी लोग कोरोना पाॅजिटिव पाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति मंे सभी जिलों के आइसोलेशन वार्ड में बेडों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुये डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाते हुये पूरी तैयारी रखी जाय।मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य विभाग आइसोलेशन वार्ड्स में संक्रमित लोगों की बढ़ती संख्या के अनुसार आॅक्सीजन सप्लाई, पल्स आॅक्सी मीटर एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधाओं की निर्धारित प्रोटोकाॅल के अनुसार समुचित तैयारी रखें।मुख्यमंत्री ने कहा कि टेस्टिंग की क्षमता में वृद्धि हुयी है किंतु बाहर से आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुये टेस्टिंग कैपिसिटी को कम से कम प्रतिदिन 10 हजार करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इसके लिये सभी जिलों एवं चिन्हित स्वास्थ्य संस्थानों में आर0टी0पी0सी0आर0, ट्रूनैट मशीन, सी0बी0 नैट मशीन, टेस्टिंग किट्स एवं कार्टिªज की अधिकाधिक व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उपलब्ध मशीनों को तुरंत फंक्शनल करना सुनिश्चित करें।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि पल्स पोलियो की तर्ज पर सभी प्रवासी लोगों की डोर टू डोर विस्तृत स्क्रीनिंग उपयुक्त टीम के माध्यम से लगातार कराते रहें और इसका फाॅलोअप भी करते रहें। बाहर से आने वाले लोगों की प्रोटोकाॅल के अनुसार सैंपलिंग और टेस्टिंग सुनिश्चित हो।मुख्यमंत्री ने कहा कि दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के साथ-साथ सभी जरूरी उपकरणों एवं पी0पी0ई0 किट्स इत्यादि की सप्लाई चेन की निरंतरता बनाये रखें।मुख्यमंत्री ने कहा कि जिलों में क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उनके स्किल के अनुसार उन्हें प्राथमिकता के आधार पर रोजगार दिलाने की व्यवस्था हेतु लगातार निदेश दिये जा रहे हैं। सभी संबंधित विभाग इसका अनुश्रवण करें। ऐसी व्यवस्था करें कि सभी को यहीं रोजगार मिले, किसी को अकारण बाहर नहीं जाना पड़े। बिहार के विकास में प्रवासी मजदूरों को भागीदार बनायें।मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुये कहा कि जो लोग क्वारंटाइन सेंटर पर क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरा कर या अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रहे हैं, उनके प्रति सकारात्मक रहें। उनसे संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमित लगातार स्वस्थ होकर घर जा रहे अतः लोग घबरायें नहीं, धैर्य रखें, सचेत रहें और सतर्क रहें।
Post navigation
Update. बिहार में 2686 कोरोना पॉजिटिव मरीज। अगले चार दिनों में 20 लाख श्रमिक बिहार में
ईद में मजदूरों के लिए क्वारेंटिंन केंद्र में विशेष व्यंजन। 10 लाख मेहमान