
मुजफ्फरपुर । दन्यूज। 21 मार्च। जन सुराज पार्टी ने आज मुजफ्फरपुर में जन सुराज उद्घोष यात्रा का शुभारंभ किया। इस चार दिवसीय यात्रा का उद्देश्य जिले के हर प्रखंड और विधानसभा क्षेत्र में जाकर जनता से संवाद स्थापित करना और पार्टी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना है।मुजफ्फरपुर स्थित जन सुराज पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में पार्टी नेता संजय केजरीवाल ने यात्रा की शुरुआत की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता क्षेत्रीय जनता की समस्याओं से रूबरू होंगे और उन्हें जन सुराज की नीतियों और उद्देश्यों की जानकारी देंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस यात्रा का मुख्य मकसद आम जनता को जागरूक करना है ताकि वे सही मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करें।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, मीरा कुमुदी, रंजना कुमारी, प्रिया श्रीवास्तव बाबू, संजीव चौधरी, मनोज पासवान और मोहम्मद लाल बाबू सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और नेता मौजूद थे।इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की विचारधारा को बिहार के हर घर तक पहुँचाना और राजनीतिक व सामाजिक रूप से सक्रिय लोगों को जन सुराज से जोड़कर पार्टी का विस्तार करना है।
चार दिनों तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान पार्टी प्रतिनिधि विभिन्न इलाकों में जनसभाओं और संवाद सत्रों का आयोजन करेंगे, जिससे स्थानीय नागरिकों की समस्याओं को समझकर उनके समाधान की दिशा में काम किया जा सके।
