बिहार में युवा भाजपा नेता कई हैं। सभी अपने दायित्व का निर्वहन करने में लगे हैं पर कुछ युवा नेता पूरे मन से पार्टी के प्रति समर्पित दिख रहे हैं। वैसे ही युवा नेताओं में एक नाम है भाजपा के प्रदेश मंत्री ऋतुराज सिन्हा का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुड बुक में ऋतुराज का नाम दर्ज है। रविवार को प्रधानमंत्री जब पटना एयरपोर्ट से बरौनी के लिए प्रस्थान करने वाले थे तो वहीं एयरपोर्ट पर ऋतुराज सिन्हा ने पीएम का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम ने भी आत्मीयता से हांथ मिलाकर ऋतुराज को आशीर्वाद दिया। ज्ञात ही कि फिलहाल ऋतुराज केंद्रीय चुनाव अभियान समिति के सदस्य हैं। बिहार से एकमात्र सदस्य बनाये गए हैं।