राजनीति में रामविलास की पहचान मौसम वैज्ञानिक के तौर पर स्थापित हो गयी है. तीन राज्यों के चुनाव परिणाम देखते ही ही प्रवासी पक्षी की तरह उनके पर थिरकने लगे हैं. लेकिन सही समय पर भाजपा अध्यक्ष ने दाना फेंककर उन्हें मन लिया है है . वह अब अपने घर एनडीए में ही रहेंगें.