विपक्षी एकजुटता के पहले अपने घर को संभालने की कोशिश। मांझी के आउट होने पर रत्नेश सदा को मंत्री बनाया गया

पटना। द न्यूज़। बिहार में विपक्षी एकजुटता के पहले महागठबंधन में दरार पड़ गयी और जीतनराम मांझी समेत उनका पूरा कुनबा नीतीश कुमार का साथ छोड़ दिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पीएम नरेन्द्र मोदी को घेरने के लिए विपक्षी एकजुटता अभियान के अगुआ नेता हैं पर इधर उनके घर से ही बिखराव शुरु हो गया। लिहाजा मांझी की खानपूर्ति में आज रत्नेश सदा को मंत्री का मुकुट पहनाया गया। गीत गाने के लिए दसरथ मांझी के परिजनों को भी बुलाया गया। बाद में प्रेस कांफ्रेंस में रत्नेश सदा के लिए सोहर भी गाया गया । खास है कि नीतीश कुमार के आगे लालू समेत किसी की कुछ नहीं चल रही।

मंत्री पद का शपथ लेते रत्नेश सदा

राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने जदयू विधायक रत्‍नेश सदा को बिहार मंत्रिपरिषद् के सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के दरबार हॉल में पूर्वाह्न 10.30 बजे से आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, अन्य मंत्रीगण, विभिन्न जन प्रतिनिधिगण, राज्य सरकार के वरीय पदाधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित थे।