गरखा, परसा व अमनौर बाईपास की मंजूरी। छपरा का बढ़ेगा कद

नितीन गडकरी से मुलाकात करते रूडी

-318.58 करोड़ की लागत से छपरा जिला में रिविलगंज, अमनौर, गरखा, परसा बाईपास का होगा निर्माण
-पटना में मिठापुर से एनएच 30 व लिंक रोड, दानापुर शिवाला आरसीडी रोड
पटना। सारण क्षेत्र के लिए केंद्र की परियोजना के अंतर्गत पांच महत्वपूर्ण सड़कें शीघ्र निर्मित होंगी। केंद्र सरकार ने 872.52 करोड की लागत से बिहार की 12 महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं को CRIF (केंद्रीय सड़क निधि) से निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है जिसमें पांच महत्वपूर्ण सड़कें सारण परिक्षेत्र को प्राप्त हुई है। छपरा जिला में 21 किलोमीटर रिविलगंज-विशुनपुरा बाईपास के साथ ही गरखा, परसा और अमनौर बाईपास की मंजूरी मिली है। अमनौर बाइपास का निर्माण जिला मुख्य सड़क को परिवर्तित करते हुए होगा वहीं तीन अन्य नये बाईपास होंगे। सिवान में मैरवा-दरौली जिला मुख्य पथ के निर्माण की मंजूरी मिली है। सांसद रुडी ने विकासपरक योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
उप समिति के अध्यक्ष रुडी ने बताया कि पटना के मिठापुर से एनएच 30 व लिंक रोड, दानापुर शिवाला आरसीडी रोड के साथ ही ये सड़कें जहानाबाद, गया, मुजफ्फरपुर जिला में बनेगी। सारण प्रक्षेत्र की ये महत्वपूर्ण सड़कें है जिनके निर्माण से पूर्वी बिहार की प्रगति को नया आयाम मिलेगा। इसकी जानकारी देते हुए सारण सांसद ने आगे बताया कि पूर्वी बिहार का कोई इलाका सबसे घनी आबादी वाला है तो वह सारण क्षेत्र है। सांसद ने राज्य को महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण की मंजूरी देने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन महत्वपूर्ण सड़कों की काफी आवश्यकता थी जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।
परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति के सदस्य सारण सांसद रुडी के माध्यम से इस संदर्भ में कई बार NHAI और सरकार की अन्य विभागीय अधिकारियों और मंत्रियों से प्रयास किया गया जो अब फलीभूत हुआ है। परिवहन, पर्यटन और संस्कृति समिति के अंतर्गत सड़क से संबंधित बनी उप समिति की अध्यक्षता करने का मौका जब रुडी को मिला तो पहली ही बैठक में इन सड़कों पर विचार किया गया जिसे केंद्र सरकार ने स्वीकृत कर लिया। सांसद रुडी ने बताया कि केंद्रीय सड़क निधि से वर्ष 2022-23 के लिए यह स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें कुल 12 सड़कों का निर्माण होना है।