छपरा। द न्यूज। सारण पुलिस द्वारा आज प्रेक्षागृह, सारण में ग्राम कचहरी बिहार पंचायत राज अधिनियम के बारे में जन-जागरूकता एवं उसके अंतर्गत प्रदान की गई न्यायिक अधिकारों / शक्तियों के बारे में ग्राम मुखिया एवं सरपंचो को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश, सारण, वैकल्पिक विवाद समाधन के अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन (अध्यक्ष), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण, उप विकास आयुक्त, सारण, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर-1, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक साइबर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सारण, जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं जिला के सभी मुख्यिा / सरपंच उपस्थित रहें।इस दौरान सभी गणमान्यों द्वारा बिहार पंचायत राज अधिनियम में निहित शक्तियों के बारे में कार्यक्रम में उपस्थित मुखिया / सरपंच को अवगत कराया गया। बिहार पंचायती राज के कार्य में पुलिस की भूमिका के बारे में बताते हुए छोटे-मोटे विवादों को जाँच कर 15 दिन के अंदर जाँच प्रतिवेदन पुलिस द्वारा ग्राम कचहरी को सौंपा जाएगा। इससे बी०एन०एस० की 44 धाराओं के समाधान में भी सुगमता एवं तीव्रता आएगी। मुखिया / सरपंच पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सुचारू रूप से छोटे – मोटे वादों का निपटारा करेंगें।सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
