राफ़ेल रक्षा सौदे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी। यदि सुप्रीम कोर्ट राफ़ेल सौदा की जांच का आदेश दे देती तो नमो संदेह के घेरे में आ जाते। जनता के बीच यह विचार घर कर जाती कि दाल में कुछ काला है। ऐसे में कोर्ट ने राफ़ेल जांच से इनकार कर नमो समेत पूरे केंद्र सरकार को राहत दी है।