पटना ( द न्यूज़)। शाहीन बाग में देश को बांटने संबंधी बयान देने के लिए दिल्ली पुलिस ने शरजील इमाम को उसके पैतृक आवास जहानाबाद ( बिहार) से गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक शरजील मांद में छिपा था।जेएनयू में पढ़ने वाला शरजील ने देश द्रोही भाषण देकर पुलिस की नींद हराम कर दी थी। कल उसके भाई को गिरफ्तार कर पूछ ताछ की गई जिसमें शरजील के ठिकाने का पता चला। ज्ञात हो कि शरजील मुंबई IIT से computer साइंस में ग्रेजुएट है। शरजील के पिता अरशद इमाम जदयू के कद्दावर नेता रहे हैं। 2005 में वह जदयू की टिकट पर जहानाबाद से चुनाव भी लड़ चुके हैं। ज्ञात हो कि संसद पर हमले का मास्टरमाइंड अफजल गुरु भी काफी टैलेंटेड स्टूडेंट था, किन्तु जेहादी ब्रेन वाश ने उसे आतंक में धकेल दिया था।अब शारजील ही बताएगा कि कौन सी मजबूरी उसे देश के खिलाफ भाषण देने के लिए मजबूर की। इसके बाद कई राज खुलेंगे।