देखिये, लार्सन और टाटा को पछाड़कर सिंगला मार गया बाजी, गांधी सेतु के समानांतर गंगा पर बनाएगा पुल

पटना। द न्यूज़। महात्मा गांधी के समानांतर नया पुल निर्माण की निविदा में एसपी सिंगला बाजी मार ले गया है। सबसे कम राशि भरने के कारण एसपी सिंगला को पुल निर्माण का अवार्ड दिया गया। दूसरे नम्बर पर लार्सन टर्बो और तीसरे स्थान पर टाटा प्रोजेक्ट रहा।

ज्ञात हो कि 3 हजार करोड़ की लागत से महात्मा गांधी सेतु के समांतर फोर लेन पुल बनना है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने 31 जुलाई को इस नए पल की घोषणा की थी। पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ए एल मीणा ने बताया कि चुनाव के पहले पुल निर्माण का काम शुरू हो जाएगा।