भाजपा उम्मीदवारों की सूची प्रदेश के तीन नेता पास करेंगें। ये तीन नेता हैं, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और कृषि विभाग के मंत्री प्रेम कुमार। भाजपा की 30 सदस्यीय चुनाव समिति ने बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में आज तीन सदस्यीय हाई लेवल कमिटी को उम्मीदवार चयन की जिम्मेवारी दी। भाजपा के त्रिदेव भाजपा उम्मीदवार का फैसला करेंगे। जिसपर भाजपा का संसदीय बोर्ड गुण दोष के आधार पर सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी।