सावधान! फोन से बातचीत करते आपको भी कहीं दो बार इंजेक्शन न लगा दिया जाए। ऐसा करने पर सरकार लगाए लगाम। निजी अस्पताल मनमानी पर उतरे

पटना। फोन पर बातचीत करते हुए कहीं आपको भी दो बार इंजेक्शन न लगा दिया जाए। इसलिए सतर्क रहिए। पटना में भी फोन पर बात करते इंजेक्शन दिया जा रहा है। अब भला इंजेक्शन ले रहा व्यक्ति इंजेक्शन देने वाला की तस्वीर कैसे कैद कर सकता है। राजधानी में रुबन अस्पताल के की तरफ से वैक्सीन लगाया जा रहा है। वहां कौशलेंद्र कुमार एक हांथ में मोबाइल फोन और दूसरे हांथ में इंजेक्शन देने के लिए तैयार रहते हैं। यदि उन्हें मना कीजिये तो वे बिगड़ जाएंगे। रुबन अस्पताल की प्रतिष्ठा मिट्टी में मिला रहे हैं।यदि आप फोन पर बातचीत करने आई टोकेंगे तो आपको इंजेक्शन देने से मना कर देंगे। हो सकता है स्टाफ के साथ मिलकर आपको बेइज्जत भी कर दे। सबूत जे तौर पर ऑडियो उपलब्ध ही। एक साधारण आदमी कहाँ कहाँ इसकी शिकायत लेकर जाएगा। अपने को निदेशक बताने वाले अनिल कुमार से जब शिकायत की गई तो वे खुद जनता पर तमतमा गए। गजब का कॉकस है। रिपोर्टर को अपमान करना ये बहादुरी समझते हैं। कौशलेंद्र कुमार और अनिल कुमार के मन इतने बढे हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुली चुनौती दी कि कोई उनका बिगाड़ नहीं सकता। मामले की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से की गई है। ज्ञात हो कि कानपुर से एक खबर छपी है कि फोन पर बातचीत करते एक नर्स ने दो बार इंजेक्शन लगा दिया। बिहार सरकार की चाहिए कि फोन पर बातचीत करते इंजेक्शन लगाने की मनाही कर दे।