फ्लैट की बिक्री में 25 फीसदी कमी

नई दिल्ली ( द न्यूज़)। आम लोगों को रोटी व तन ढ़कने के लिए वस्त्र की जरूरतें पूरी हो जाने के बाद जेब मे कुछ बच नहीं रहा है। मकान की व्यवस्था दूर होती जा रही है। फ्लैट खरीदारी में 25 फीसदी की गिरावट आई है। प्राॅप टाइगर ने अपनी ‘रीयल इंसाइट’ रिपोर्ट में कहा है कि नौ प्रमुख शाहरों में समीक्षावधि में 6079 आवासीय इकाइयों की बिक्री हुई है। पिछले साल इसी अवधि में यह संख्या 8,078 इकाई थी। इस तरह बिक्री में करीब 25 फीसदी कमी आयी है।
इसी तरह इस दौरान 3183 नयी आवासीय इकाइयों को घोषणा की गयी जबकि पिछले साल इसी अवधि में य संख्या 6,679 इकाई थी।इस सर्वेक्षण में मुंबई मानगर क्षेत्र (नवी मुंबई और ठाणे समेत), पुणे, नोएडा (ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे समेत), गुरुग्राम , बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता और अमदाबाद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *