गौर से देखिए। नरेन्द्र मोदी की ये पुरानी तश्वीर क्या कहती है!

पटना ( द न्यूज़)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पुरानी तश्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है।जिस कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी भाग ले रहे हैं उस कार्यक्रम में पोस्टर पर साफ दिख रहा है, 370 हटाओ, आतंकवाद मिटाओ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष नीतीश मिश्रा ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने संबंधी केंद्र सरकार के कदम को ऐतिहासिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है उसे पूरा करती है।

पूर्व मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि भाजपा ने साबित कर दिया कि वह पार्टी विथ डिफरेन्स है। जनता के बीच जो वादा करती है उसे पूरा करती है। भाजपा का यही कमिटमेंट है।