पटना ( द न्यूज़)। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा जलजमाव के कारणों का पता करने के लिए गठित कमिटी को खारिज कर दिया है। इस कमिटी में बुडको के प्रबंध निदेशक सदस्य बनाये गए हैं, जबकि सम्प हाऊस समेत जलजमाव रोकने संबंधी कई उत्तरदायित्व बुडको को ही सौंपा गया है।
ज्ञात हो कि कल नगर विकास एवं आवास व विभाग की तरफ से जलजमाव के कारणों को पता लगाने वाली कमिटी की सूचना मीडिया को दी गयी। इस विभाग के मंत्री सुरेश शर्मा हैं।इस कमिटी में नगर विकास एवं आवास विभाग के विशेष सचिव संजय कुमार को अध्यक्ष तथा बुडको के प्रबंध निदेशक एवं पटना नगर निगम के आयुक्त को सदस्य बनाया गया है। समझा जाता है कि जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 14 अक्टूबर को जलजमाव को लेके समीक्षा करने वाले हैं तो फिर इसके पहले कमिटी कैसे गठित कर दी गयी।