पटना/नई दिल्ली। द न्यूज़। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के संबंध में आज राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों,उपराज्यपालों व प्रशासकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के ज़रिए संवाद किया। इस अवसर पर केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री जी किशनरेड्डी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि आज़ादी का अमृत महोत्सव देश के हर नागरिक के लिए गौरव का विषय है औरआज़ादी के 75 सालों में हमारे देश ने ना केवल लोकतंत्र की जड़ों को गहरा किया है बल्कि विकास के हर पहलू की दृष्टि से आज हम विश्व में उचित स्थान पर खड़े हैं। आज़ादी के अमृत महोत्सव को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने एक नए तरीक़े से मनाने का संकल्प लिया।
केंद्रीय गृह मंत्री के संवाद का मूल बिंदु-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ादी के अमृत महोत्सव को एक नए तरीक़े से मनाने का संकल्प लिया है.हर घर तिरंगा’ देश के हर नागरिक के दिलोदिमाग़ में देशभक्ति की भावना को उच्चतम स्तर पर ले जाने का कार्यक्रम है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से 13 से 15 अगस्त, 2022 के बीच सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराना है, इस प्रयास में देश के सरकारी और निजी प्रतिष्ठान भी शामिल होंगे ।देश में 20 करोड़ से ज़्यादा घर और सौ करोड़ से अधिक लोग तीन दिन अपने घर पर तिरंगा फहराएंगे और तिरंगे के माध्यम से पुन: अपने आप को भारत माता की सेवा में समर्पित करेंगे ।
20 करोड़ तिरंगे हर घर पर फहराना एक भगीरथ कार्य है और यह कार्यक्रम देश में देशभक्ति की एक नई भावना जगाने में बहुत बड़ा योगदान देगा ।इस वर्ष 22 जुलाई से हम सब अपने अपने होमपेज पर, हर राज्य की हर वेबसाइट और देश का प्रत्येक व्यक्ति अपने फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया अकाउंट के होमपेज पर तिरंगा लगाएँ ।राज्य सरकारों के सभी विज्ञापनों में‘हर घर तिरंगा’ का प्रचार किया जाए, राज्यों के मुख्यमंत्री टीवी चैनल्स और लोकल चैनल्स से निवेदन करें तो वे भी छोटे-छोटे कार्यक्रम कर इसे आगे ले जाएँ झंडे के उत्पादन के लिए भारत सरकार ने बहुत सारी व्यवस्थाएं की हैं, देश के पोस्ट ऑफ़िस में तीनों प्रकार के झंडे उपलब्ध होंगे, हर व्यक्ति ऑनलाइन भी तिरंगा ख़रीद सकता है ।