पटना। द न्यूज़। ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए अब वह अगले एक सप्ताह तक किसी से नहीं मिल सकेंगे। स्वास्थ में सुधार के लिए भी अपने को होम आइसोलेशन में रखना आवश्यक है। जाहिर है ऐसी स्थिति में वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात नहीं कर सकेंगे। पिछली बार वीर कुंवर सिंह जयंती के अवसर परजब केंद्रीय गृह मंत्री बिहार आये थे तो नीतीश उनकी अगवानी करने पटना एयरपोर्ट पहुंच गए थे।
उल्लेखनीय है कि 30-31 जुलाई को पटना में भाजपा के दिग्गज नेताओं की जमघट हो रही है। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत दिग्गज नेता उस दिन पटना में मौजूद रहेंगे। भाजपा के सभी मोर्चों की कार्यसमिति की बैठक 30-31 जुलाई 2022 को पटना में हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी उस दौरान बिहार के दौरे पर हैं। जाहिर है कोरोना संक्रमण के कारण नीतीश से भाजपा नेताओं की मुलाकात संभव नहीं है। अब राजनीतिक पंडित अलग अलग विश्लेषण करते रहे।