नई दिल्ली ( द न्यूज़)। 21 जून को सूर्यग्रहण लगने जा रहा है। यह सूर्यग्रहण कालजयी माना जा रहा है। 21 जून की सुबह 10.18 बजे से सूर्यग्रहण शुरू हो जाएगा और करीब 4 घंटे तक चलेगा। यानी दोपहर 2.16 बजे तक सूर्यग्रहण का तीक्ष्ण प्रभाव रहेगा। यह कहना है प्रसिद्ध ज्योतिष मृणाल मयंक उर्फ पंकज त्रिपाठी का। त्रिपाठी का कहना है कि सूर्यग्रहण समाप्ति के दो घंटे बाद तक सावधानी रखनी है। बेहतर है सभी लोग 21 जून की सुबह 8-9 बजे तक कहना कहा ले क्योंकि सूर्यग्रहण के बीच न तो खाना बनाना है और न ही खाना है। पंकज त्रिपाठी का कहना है कि 21 जून को रात्रि 10 बजे के बाद भोजन करना श्रेयष्कर है। वैसे 20 जून की रात 10.16 से सूतक प्रारंभ हो जाएगा। मिथुन, धनु, वृश्चिक व मेष राशि की विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। उनके लिए अगले 6 महीना तक सतर्क रहने की जरूरत है।