नई दिल्ली ( द न्यूज़)। देश के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य मृणाल मयंक ने 20 दिन पहले ही लिखकर दे दिया था कि दिल्ली में भारी बहुमत से अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने यह भी कहा था कि केजरीवाल को 50-54 सीटें, भाजपा को 12-16 सीटें औऱ कांग्रेस को 2-4 सीटें मिलेगी। मृणाल मयंक की इस भविष्यवाणी को कई मीडिया ने प्रचारित भी किया था। पिछले लोकसभा चुनाव के समय भी मृणाल मयंक की ज्योतिष गणना के आधार पर आकलन सही साबित हुई थी। अकेले मृणाल मयंक ने देश में कहा था कि नरेंद्र मोदी को 300 से अधिक सीटें मिलेगी। आज सभी एग्जिट पोल भी मृणाल मयंक के आकलन के इर्द गिर्द है। बताया जाता है कि मृणाल मयंक की ज्योतिष को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी प्रशंसक हैं।