एलएन मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में इस वर्ष MBA में नामांकन प्राप्तांक के आधार पर भी। छात्रों के लिए सुनहरा अवसर

पटना। द न्यूज़। कोरोना के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मौजूदा परिस्थिति में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली ( AICTE) ने निर्णय लिया है कि शैक्षणिक सत्र 2020-21 में एमबीए पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा जैसे CAT, MAT,CMAT,XAT आदि की अनिवार्यता नहीं रहेगी। वैसे छात्रों का भी नामांकन हो सकता है जिन्होंने स्नातक की परीक्षा पास कर ली है। यह नामांकन स्नातक स्तर के प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा।

Apply for MBA course till 31 st August 2020

AICTE के दिशा निर्देश के आधार पर ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट , मुफ्फरपुर ने निर्णय लिया है कि वैसे छात्र जिन्होंने CAT,MAT, CMAT, XAT आदि उतीर्णता परीक्षा नहीं दी है और MBA करना चाहते हैं उनके लिए महाविद्यालय में नामांकन फॉर्म 31 अगस्त तक उपलब्ध कराया जाएगा। ललित नारायण मिश्र कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट , मुजाफरपुर के कुलसचिव डॉ कुमार शरतेन्दु शेखर ने बताया कि किसी भी विषय मे स्नातक पास छात्र छात्राओं के लिए एनबीए पाठ्यक्रम में नामांकन का यह सुनहरा मौका है। यह अवसर सिर्फ सत्र 2020-21 के लिए प्रदान किया गया है।