पटना ( द न्यूज़)। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लड़के तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या यादव आज भारी मन से ससुराल छोड़ पैदल ही बाबुल के घर के लिए निकल पड़ी।
ऐश्वर्या जब राबड़ी देवी के आवास से बाहर निकली तो उन्हें दरवाजे तक छोड़ने परिवार का कोई सदस्य बाहर तक नहीं आया। काफी गुस्से में ऐश्वर्या नजर आ रही थी। ज्ञात हो कि तेजप्रताप व ऐश्वर्या के बीच तलाक का मामला चल रहा है। पति से अनबन जे बाद भी ऐश्वर्या अपने ससुराल राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर रह रही थीं।